ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

किसानों को बॉर्डर से हटाने की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई

भारत सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है. सभी LIVE अपडेट्स पढ़िए यहां.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है. आज किसानों के आंदोलन का 19वां दिन है. अपना विरोध जताने के लिए किसान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पंजाब के बीजेपी नेताओं के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. शाह के आवास पर लगभग 40 मिनट की बैठक में, पंजाब की स्थिति और आने वाले दिनों में किसानों के प्रदर्शन को तेज करने की योजना से निपटने के कदमों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

स्नैपशॉट
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल AAP नेताओं के साथ भूख हड़ताल में शामिल होंगे.
  • रविवार को, चंडीगढ़ में DIG (जेल) के पद पर तैनात लखमिंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में पद से इस्तीफा दे दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1:21 PM , 16 Dec

चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच इस मामले पर केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर एक कमेटी गठित की जाएगी, जो इसको सुलझाएगी. अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:12 PM , 16 Dec

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने कहा है कि वो किसान संगठनों का पक्ष सुनेंगे, साथ ही सरकार से पूछा कि अबतक समझौता क्यों नहीं हुआ. अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है, अदालत का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए

1:10 PM , 16 Dec

सिंघु बॉर्डर: कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए पेट्रोल पंप को टेंट सिटी में बदला गया.

10:16 AM , 15 Dec

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे. पूर्व सैनिक कमलदीप सिंह ने बताया, "मैं 5 साल पहले भारतीय सेना से
रिटायर हुआ. हम खुद किसानों-मज़ूदरों के बेटे हैं, हम यहां एक फौजी के तौर पर नहीं आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Dec 2020, 9:20 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×