ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

ट्रैक्टर मार्च LIVE: राकेश टिकैत बोले- “बस ट्रेलर है आज की रैली”

दिल्ली में लगातार 43 दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन. ट्रैक्टर मार्च के सभी LIVE अपडेट पढ़ें यहां.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार से अगले दौर की बातचीत से पहले आज दिल्ली में किसान शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान आज दिल्ली की सीमाओं पर चारों तरफ से ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं. इस मार्च को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ट्रैक्टर मार्च का ट्रेलर बताया जा रहा है. किसानों ने कहा है कि अगर सरकार कानूनों को रद्द नहीं करती है तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

स्नैपशॉट
  • सुबह 11 बजे शुरू हुआ ट्रैक्टर मार्च
  • टिकरी बॉर्डर से कुंडली की तरफ मार्च
  • टिकरी बॉर्डर से सिंघु बॉर्डर की तरफ मार्च
  • गाजीपुर बॉर्डर से पलवल की तरफ मार्च
  • रेवासन से पलवल की तरफ मार्च

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए, लेकिन सरकार इसके मूड में नहीं है. सरकार और किसान नेताओं के बीच सात दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

4:11 PM , 07 Jan

नोएडा से निकला मार्च

नोएडा में भारतीय किसान यूनियन ने महामाया फ्लाईओवर से ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है. ये ट्रैक्टर मार्च चिल्ली बॉर्डर तक निकाला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:44 PM , 07 Jan

Tractor Rally LIVE: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से खास बातचीत

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने क्विंट से कहा, “ये रिहर्सल है, 26 तारीख तक ऐसे ही चलेगा. अगर सरकार नहीं मानती है तो 26 जनवरी को देश ट्रैक्टर परेड देखेगा.”

0
1:05 PM , 07 Jan

Tractor Rally LIVE: गाजीपुर बॉर्डर से पलवल की ओर बढ़ता ट्रैक्टर मार्च

  • 01/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
12:32 PM , 07 Jan

Tractor Rally LIVE: हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसानों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल)के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर स्थित विभिन्न प्रदर्शन स्थलों पर पहले से मौजूद ट्रैक्टरों के अलावा 1,000 ट्रैक्टर पंजाब से आया है और तकरीबन इतने ही अतिरिक्त ट्रैक्टर लेकर हरियाणा से किसान आए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान भी ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं, इस तरह 8,000 से 10,000 ट्रैक्टरों का केएमपी पर मार्च निकलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Jan 2021, 9:12 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×