जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को करीब 7 महीने के बाद रिहा किया गया है. रिहाई के बाद अब्दुला ने पहली बार अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. उमर अब्दुल्ला भी पिछले करीब 7 महीने से ही श्रीनगर के हरि निवास में नजरबंद हैं. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अभी भी हिरासत में हैं. दोनों को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत नजरबंद रखा गया है.
फारूक की शुक्रवार को रिहाई के बाद, उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि फारूक को रिहा कर दिया गया है और वे अब उमर की रिहाई की राह देख रहे हैं. बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला भावुक भी हो गए.
अपनी रिहाई के तत्काल बाद फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था,
“जबतक सभी रिहा नहीं हो जाते, मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा और न ही कोई राजनीतिक बयानबाजी करूंगा। केवल जब वे सभी रिहा हो जाएंगे, तब मैं राजनीतिक मामलों में बोल पाऊंगा.”फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर
बता दें, राज्य सरकार ने शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया था. उन पर से पीएसए हटा दिया गया था. 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था. उन्हें अपने घर पर ही नजरबंद किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)