ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिट एंड रन केसः पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ भी दर्ज किया केस

नाबालिग ने बीते 8 अप्रैल को पूरी की 18 साल की उम्र, बालिग की तरह ही चलाया जा सकता है केस.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन्स इलाके में हुए मर्सिडीज हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग आरोपी के लापरवाही से गाड़ी चलाने के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या के लिए उकसाने के मामले में आईपीसी की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है.

लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कई बार हो चुका है चालान

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए एक्सीडेंट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने माना है कि आरोपी नाबालिग रिहायशी इलाके में बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से पीड़ित की जान गई.

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि आरोपी नाबालिग रिहायशी इलाके में बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से पीड़ित की जान गई. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस आरोपी नाबालिग का तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चलाने का यह पहला अपराध नहीं है. पहले भी वह इसी तरह गाड़ी चलाते हुए एक अन्य वाहन के साथ दुर्घटना कर चुका है.
मधुर वर्मा, डीसीपी, दिल्ली नॉर्थ

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बीते साल मर्सिडीज का तेज गति से वाहन चलाने और गलत जगह पर पार्किंग करने के लिए तीन बार चालान हुआ था. दिल्ली पुलिस ने इन्हीं तथ्यों पर गौर करते हुए एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 जोड़ दी है.

नाबालिग के अपराध के लिए पिता गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सिद्धार्थ शर्मा को कुचल देने के मामले में आरोपी नाबालिग के पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया है.

पिता ने आरोपी को गाड़ी ले जाने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. यह आपराधिक चूक और कथित नाबालिग के अपराध को उकसावा देना है.
मधुर वर्मा, डीसीपी, दिल्ली नॉर्थ

क्या है मर्सिडीज हिट एंड रन केस

बीते सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में एक मर्सिडीज कार ने सड़क पार कर रहे सिद्धार्थ शर्मा को टक्कर मार दी थी. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना के मुताबिक, हादसे के वक्त मर्सिडीज तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी जिसकी वजह से सिद्धार्थ शर्मा हवा में कई फुट ऊपर उछल गए थे. इस घटना के बाद गाड़ी में सवार युवा गाड़ी वहीं छोड़ कर फरार हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×