राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. तेजप्रताप ने कहा है कि उन्हें इस बात का डर है कि कोई भी किसी को भी मार सकता है.
'सड़क पर चलते हुए भी डर लगता है'
मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा, ''मुझे डर है कि कोई भी किसी को भी मार सकता है. हर रोज एक हत्या होती है. मैं मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) से मेरी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं. कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. मुझे सड़क पर चलते हुए भी डर लगता है.'' इसके साथ ही आरजेडी नेता ने कहा, ''एक समय बाद तो बॉडीगार्ड्स भी पर्याप्त नहीं हैं.''
उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "मुख्यमंत्री चाचा तो खुद अपने आप को आम आदमी कहते हैं, तो वे इतने लाव-लश्कर के साथ क्यों चलते हैं? मेरे पास तो छोटी सुरक्षा है. मुझे भी अब डर लगता है. चाचा से मैं भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं."
तेजप्रताप ने बुधवार को भी लगाया जनता दरबार
पटना स्थित आरजेडी ऑफिस में रोज जनता दरबार लगा रहे तेजप्रताप ने बुधवार को भी जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं. तेजप्रताप ने बुधवार को जमीन पर दरी बिछाकर जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोग परेशान हैं.
जन अधिकार पार्टी ने भी किया था प्रोटेस्ट
बिहार के औरंगाबाद जिले में 30 दिसंबर को नक्सलियों ने एक शख्स को गोली मार दी और 4 बसों में लगा दी थी. इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जन अधिकार पार्टी ने राजधानी पटना में प्रोटेस्ट मार्च निकाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)