बौध धर्म गुरू दलाई लामा के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. दलाई लामा ने कहा है कि अगर किसी महिला को उनका उत्तराधिकारी बनाया जाता है, तो वो महिला आकर्षक होनी चाहिए.
सिर्फ इतना ही नहीं, दलाई लामा ने का मानना है कि यूरोप सिर्फ यूरोप के लोगों के लिए होना चाहिए. यूरोप का इस्लामीकरण नहीं हो सकता, ये अफ्रीका नहीं बन सकता.
महिला उत्तराधिकारी के सवाल पर
बीबीसी से एक इंटरव्यू में महिला उत्तराधिकारी के सवाल पर दलाई लामा ने कहा कि अगर वो महिला आकर्षक नहीं हुई तो उन्हें देखने कोई नहीं आएगा.
“अगर कोई महिला दलाई लामा बनती हैं, तो जरूरी है कि वो आकर्षक होनी चाहिए. क्योंकि अगर वो दिखने में अच्छी नहीं होगी, तो लोग उन्हें देखने नहीं आएंगे.”दलाई लामा
दलाई लामा के इस पुरुषवादी बयान पर जब उनसे पूछा गया कि क्या ये महिलाओं को वस्तु की तरह देखना नहीं होगा और इसका मतलब ये नहीं होगा कि महिलाओं के दिमाग के मायने नहीं हैं? उन्होंने कहा- “मैं दोनों तरह से सोचता हूं”.
दलाई लामा ने 2015 में भी बीबीसी के इंटरव्यू में इसी तरह की बात कही थी और कहा था कि अगर कोई महिला खूबसूरत होगी, तो ही वो भविष्य में दलाई लामा बन सकती है. ऐसा नहीं हुआ तो क्या फायदा?
ब्रेग्जिट और शरणार्थियों की स्थिति पर
ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन छोड़ने के पक्ष में एक नेता ने दलाई लामा के उस बयान का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था यूरोप मुस्लिम देश या अफ्रीकी देश में तब्दील हो सकता है क्योंकि काफी शरणार्थी वहां जा रहे हैं.
जब इस बयान पर दलाई लामा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-
यूरोप के देशों को शरणार्थियों को जगह देकर उन्हें शिक्षा और ट्रेनिंग देनी चाहिए और ये लक्ष्य होना चाहिए कि वो वापस अपने-अपने देशों में लौट जाएं.दलाई लामा
क्या शरणार्थियों को यूरोप के उन्हीं देशों में नहीं रहना चाहिए? इस सवाल के जवाब में दलाई लामा ने कहा-
“एक सीमित संख्या तक सही है, लेकिन पूरा यूरोप मुस्लिम देश बन जाए या अफ्रीकी देश जैसा बन जाए, ये असंभव है. अगर शरणार्थी वहीं रहते हैं तो ये स्थिति पैदा हो सकती है.”दलाई लामा
ब्रेग्जिट के सवाल पर दलाई लामा ने कहा है कि वो चाहेंगे कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन का हिस्सा ही रहे. दलाई लामा ने कहा कि वो यूरोपियन यूनियन की भावना के प्रशंसक हैं.
(BBC इनपुट्स के साथ)
महिला उत्तराधिकारी और यूरोप को लेकर दलाई लामा के इन बयानों पर काफी विवाद हो गया है और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दलाई लामा के बयान की निंदा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)