ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पुणे के कॉलेज में लगे देशविरोधी नारे, प्रिंसिपल ने की शिकायत

‘देशप्रेम’ और ‘देशविरोध’ की यह बहस फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JNU के बाद अब पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज में देशविरोधी नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस बारे में खुद शिकायत दर्ज कराई है.

कॉलेज परिसर में देशविरोधी नारे लगाए जाने की घटना मंगलवार को हुई. अब कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुणे पुलिस से शिकायत करते हुए घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

‘JNU की सच्चाई’ पर चर्चा के दौरान नारेबाजी

दरअसल, मंगलवार को कॉलेज कैंपस में ‘JNU की सच्चाई’ टॉपिक पर आयोजित ‘अनौपचारिक’ चर्चा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वाम संगठन के कुछ छात्रों के बीच गरमागरम बहस हो गई थी. इसमें ABVP की JNU इकाई के प्रमुख आलोक सिंह भी मौजूद थे. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई थी.

गौरतलब है कि JNU परिसर में देशविरोधी नारे लगाए जाने का मसला अभी तक गरम ही है. इस मसले पर देश की कई सियासी पार्टियां अलग-अलग सुर में बोल रही हैं. बहरहाल, ‘देशप्रेम’ और ‘देशविरोध’ की यह बहस फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×