(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
FIFA WC 2022: Jung Kook की परफॉर्मेंस, आतिशबाजी से सजी ओपनिंग सेरेमनी - 10 फोटो
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Photos: फ्रांस के लेजेंड मार्सेल डेसैली ने फैंस के सामने विश्व कप ट्रॉफी पेश की
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony Highlights: फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह कतर के अल बायत स्टेडियम, अल खोर में रविवार, 20 नवंबर को प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच शुरू हुआ. इसके पहले 30 सेकंड की उलटी गिनती हुई. उद्घाटन समारोह में सबसे पहले कतर का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और साथ ही कुछ शानदार लाइट वर्क भी प्रदर्शित किया गया.
कुछ खूबसूरत आतिशबाजी और फीफा विश्व कप के गीतों के बाद, BTS सिंगर Jung Kook ने दर्शकों की भीड़ से जोरदार तालियों के बीच सेंट्रल स्टेज पर एंट्री मारी. उन्होंने अपना फेमस ट्रैक 'ड्रीमर्स' का प्रदर्शन किया, जिसमें कतर के गायक फहद अल कुबैसी ने भी उनका साथ दिया.
उद्घाटन समारोह से पहले फ्रांस के लेजेंड्री प्लेयर मार्सेल डेसैली ने प्रशंसकों के सामने विश्व कप ट्रॉफी पेश की. उन्होंने ट्रॉफी को प्रशंसकों को दिखाने के लिए उठाया, और दर्शकों ने इस पूर्व फुटबॉलर को जोर से चीयर किया. बता दें कि आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होस्ट कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जा रहा है.
अधिक पढ़ें
×
×