भारत में कोरोनावायरस बीमारी लगातार पांव पसार रही है, ऐसे में देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई उद्योगपति और बड़े लोग मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. सबसे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद करने का ऐलान किया जिसके बाद रिलायंस, वेदांता और पेटीएम जैसी कंपनियों ने मदद की घोषणा की है.
रोजाना 1 लाख मास्क तैयार करेगा रिलायंस
करोनावायरस के कहर के बीच अब सैनिटाइजर और फेस मास्क को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर शहरों से मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें या तो गायब हो चुकी हैं, या फिर इनकी कालाबाजारी हो रही है. इसी बीच अब रिलायंस की तरफ से कहा गया है कि वो मास्क बनाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि रोजाना करीब 1 लाख फेस मास्क बनाए जाएंगे.
आनंद महिंद्र ने किए कई ऐलान
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने स्वेच्छा से अपना पूरा वेतन दान करने का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे सहयोगियों को स्वेच्छा से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर मदद के लिए कई तरह की घोषणाएं की है. उन्होंने कहा,
‘हमारी टीम अस्थायी देखभाल के लिए सरकार और सेना की सहायता करेगी. महिंद्रा फाउंडेशन एक फंड बनाएगा, जिससे एक वैल्यू चेन तैयार हो सकें और इससे छोटे उद्योग और स्वरोजगार कर रहे लोगों की मदद की जा सकें.’
वेदांता ने किया 100 करोड़ देने का ऐलान
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ देने का वादा कर रहा हूं. यह वह समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है. लोग भविष्य को लेकर चिंतित हैं, खासकर रोज कामगार के लिए चिंतित हूं. हम अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश करेंगे.
पेटीएम 5 करोड़ देगी
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'हमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं की जरूरत है, जो वेंटिलेटर की कमी और कोरोना के इलाज के लिए समाधान खोज सकें. पेटीएम कोरोना संबंधित चिकित्सा समाधानों पर काम करने वाले ऐसे दलों को 5 करोड़ रुपये देगा.'
वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के लिए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर बिहार की सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन वार्ड, जांच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
तेजस्वी ने लोगों से अपील की है, "इस कठिन घड़ी में सभी सामथ्र्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएंगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लेंगे. जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे. कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएंगे, बिहार को सुरक्षित बनांएगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)