ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुंछ के जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ 10 दिन से जारी है लड़ाई, अब तक क्या हुआ?

4-5 आतंकवादी अलग-अलग ग्रुप बनाकर मेंडर के जंगलों में छिपे हुए हैं,

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले के पुंछ (Poonch) में पिछले 10 दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें इंडियन आर्मी के 9 जवान शहीद भी हो गए हैं. सेना के जवान लगातार जंगलों में सर्च आपरेशन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सारे आतंकी इनके हाथ नहीं आए है. सेना प्रमुख, एमएम नरवणे ने मंगलवार को वरिष्ठ फील्ड कमांडरों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और इलाके का जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्रों के मुताबिक करीब 4-5 आतंकवादी अलग-अलग ग्रुप बनाकर मेंडर के जंगलों में छिपे हुए हैं, आर्मी ने पूरे इलाके को घेर लिया. घने जंगलों में दोनों तरफ से लगातार फयारिंग चल रही है, हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुत्रों के मुताबिक जवान आतंकियों पर कभी भी आखिरी हमला कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने पैरा कमांडो भी तैनात किया है. सेना ने सोमवार को ड्रोन का इस्तेमाल भी किया था, ऑपरेशन को अत्याधुनिक हथियारों से अंजाम दिया जा रहा है.

पुंछ-हाइवे पर डिंबर गली इलाके में ऑपरेशन

पिछले दिनों 9 जवानों की शहादत की वजह से आर्मी इस अभियान में अब कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है, इसलिए इस ऑपरेशन को बेहद सावधानी से लॉन्च किया गया है, जिससे और कोई नुकसान ना उठाना पड़े.

ये ऑपरेशन पुंछ-हाइवे पर डिंबर गली के इलाके में चल रहा है, ऑपरेशन की वजह से हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. पुलिस ने पुंछ के बहतधुरियन इलाके की मस्जिदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं.

10 अक्टूबर से शुरू हुआ ऑपरेशन

सितंबर और अक्टूबर के महीने में भारतीय सेना को आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिली थी जिसके बाद 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में राजौरी जिले में 4 आतंकवादी मारे गए थे. इन आतंकियों के कुछ साथी भागकर जंगलों में छिप गए थे. 10 अक्टूबर को सेना को आतंकियों के गतिविधि की खबर मिली और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

11 अक्टूबर को 5 जवान हुए थे शहीद

0

10 अक्टूबर को सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक जंगल में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही सेना के जवान उनकी तलाशी में निकले थे, लेकिन घने जंगल और मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने 11 अक्टूबर की सुबह जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे.

16 अक्टूबर को 4 और जवानों के शव मिले

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अक्टूबर को 5 जवानों पर हमला करके आतंकवादी मेंडर के जंगलों में छिप गए, जिन्हें पकड़ने के लिए सेना का ऑपरेशन चला, लेकिन बदकिस्मती से आतंकियों ने जवानों पर अटैक कर दिया. इस अभियान के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के चार और जवान शहीद हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JKGF ग्रुप के बताए जा रहे हैं आतंकवादी

एक आतंकी संगठन JKGF खुलेआम सेना के जवानों पर हमले की जिम्मेदारी लेकर सेना को चैलेंज कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक FATF ब्लैकलिस्टिंग की लिस्ट में आने के डर से पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठनों ने नाम बदल लिए, लेकिन उनके आंतकी ऑपरेशन पहले की ही तरह ही जारी रहे. JKGF पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह JeM (जैश-ए-मोहम्मद) का एक नया चेहरा है. जैश के पुराने हैंडलर्स ग्रुप से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहे हैं.

जेकेजीएफ के जरिये पाकिस्तान पुंछ और राजौरी जिले में आतंकवादी हमले को अंजाम दे रहा है. ये आतंकी इसी ग्रुप के बताए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×