केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार एक नई शिक्षा नीति लाएगी और टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के लिए 400 करोड़ रूपया मुहैया किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि उच्च शिक्षा आयोग के लिए एक बिल लाया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा, नई शिक्षा नीति स्कूल और उच्च शिक्षा दोनों में बड़े बदलावों का प्रस्ताव करती है. साथ ही ये बेहतर शासन प्रणाली, अनुसंधान और नवाचार पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है.
बजट में ये भी ऐलान किया गया कि एक करोड़ युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वो रोजगार के काबिल बन सकें.
उन्होंने कहा कि भारत एक एजुकेशनल हब बनने की क्षमता रखता है. उन्होंने विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई करने के लिए आकर्षित करने को लेकर ‘स्टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रस्ताव किया. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि खेलो भारत योजना के तहत एक राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड स्थापित किया जाएगा
- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम जारी
- टॉप संस्थानों के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा
- एक करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना
- भारत को फिर से शिक्षा का केंद्र बनाएंगे
- अगले साल उच्च शिक्षा आयोग बनेगा
- राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब दो साल पहले शुरू की गयी खेलो इंडिया योजना के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना की जाएगी. खेलो इंडिया योजना अक्टूबर 2017 में शुरू की गयी थी. अब तक दो बार (दिल्ली में 2018) और (पुणे में 2019) खेलो इंडिया युवा खेल का आयोजन किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)