ADVERTISEMENTREMOVE AD

Flipkart के को-फाउंडर सचिन बंसल पर दहेज प्रताड़ना के मामले में FIR

सचिन बंसल की 2008 में प्रिया बंसल से शादी हुई थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ सचिन बंसल पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. सचिन की पत्नी प्रिया बंसल ने, सचिन के खिलाफ इस मामले में 28 फरवरी को बेंगलुरु के कोरामंगला पुसिल स्टेशन में FIR दर्ज कराई. पेशे से डेंटिस्ट प्रिया और सचिन की शादी 2008 में हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन के अलावा उनके पिता सत प्रकाश, भाई नितिन बंसल और मां किरण बंसल का भी नाम FIR में शामिल किया गया है. FIR में प्रिया ने बंसल परिवार पर शादी के वक्त दहेज और गिफ्ट मांगने का आरोप लगाया है.

द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया ने शिकायत में बताया कि उनके पिता ने शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे. इसके साथ ही उन्होंने सचिन को कार की बजाए 11 लाख रुपये नकद भी दिए थे.

प्रिया ने सचिन पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया. प्रिया ने FIR में कहा कि सचिन ने दिल्ली में उनकी बहन का यौन शोषण किया था.

सचिन पर आरोप लगात हुए प्रिया ने कहा कि सचिन ने उनके नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी को अपने नाम ट्रांसफर करने की कोशिश भी की थी. प्रिया के मुताबिक जब उन्होंने इससे इंकार किया, तो सचिन ने उनसे मारपीट भी की.

सचिन के खिलाफ आईपीसी की दो धाराओं- 498A (दहेज प्रताड़ना), 34 (आपराधिक इरादा) और दहेज निषेध अधिनियम की धाराओं 3 और 4 के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

सचिन ने 29 फरवरी को ही इस मामले में जमानत के लिए याचिका दायर कर दी थी, जिस पर गुरुवार 5 मार्च को फैसला आना है.

न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन की मां किरण बंसल ने भी कुछ हफ्तों पहले ही प्रिया के खिलाफ एक मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि ये मुकदमा किस मामले में था, ये साफ नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×