ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप पीड़िता और परिवार पर हुई FIR, फर्जीवाड़े के आरोप 

उन्नाव रेप केस मामले में अब पुलिस की एक नई कार्रवाई सामने आई है. रेप पीड़िता और उसके परिजनों पर अब केस दर्ज हुआ है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव रेप केस मामले में अब पुलिस की एक नई कार्रवाई सामने आई है. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस मामले में आरोपी हैं. रेप पीड़िता और उसके परिजनों पर अब केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता, उसकी मां और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जालसाजी और फर्जी दस्तावेज देने पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है. फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी के पति ने की थी शिकायत

इस रेप केस मामले में एक आरोपी शशि सिंह के पति ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ यह शिकायत याचिका दायर की थी. जिसके बाद मामले की जांच हुई और दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा पाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की तरफ से जाली स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट और जाली ऐज सर्टिफिकेट दिया गया.

इस रेप केस से पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल सी मच गई थी. तब यह मामला ज्यादा लाइट में आया जब पीड़िता सीएम आवास के बाहर आत्महत्या करने पहुंच गई थी. इसके बाद जांच शुरू हुई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 

बीजेपी विधायक पर लगे थे आरोप

उन्नाव के चार बार के विधायक रहे सेंगर पर सीबीआई ने एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी. जिसके बाद विधायक और उसकी सहयोगी के खिलाफ 120B, 363, 366, 376(1), 506 और पॉक्सो ऐक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया. इसके बाद सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ चार्जशीट में एक और धारा लगाई, पीड़ित लड़की के पिता को आर्म्स एक्ट के एक फर्जी मामले में फंसाने के आरोप में यह धारा लगाई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

ये मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब नाबालिग पीड़िता ने अप्रैल में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. तब 10 महीने बाद सीबीआई को ये मामला सौंपा गया था. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता पर केस दर्ज किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि विधायक के घर में उसके साथ रेप हुआ. इसके बाद पुलिस हिरासत में पीड़ित लड़की के पिता की मौत हो गई थी, सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसकी सहयोगी शशि सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×