एयर इंडिया स्टॉफ के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के तेवर ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. मुंबई वापस लौटने के दौरान गायकवाड़ पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए. पत्रकारों के सवालों पर वो केवल सॉरी कहते हुए कन्नी काटते रहे. वहीं कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने उद्धव ठाकरे द्वारा जवाब दिए जाने का हवाला दिया.
करना पड़ा ट्रेन से सफर
घटना के बाद शुक्रवार सुबह गायकवाड़ टीवी पर यह बयान देते नजर आए थे कि उनका वापसी का टिकट बुक है इसलिए वह उसी फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे. लेकिन एयर इंडिया के स्टाफ को सैंडल मारने के बाद एयर इंडिया ने न सिर्फ उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया बल्कि उनका मुंबई वापसी का टिकट भी कैंसल कर दिया था.
इसके बाद शिवसेना सांसद गायकवाड़ को मजबूरन ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना होना पड़ा. गायकवाड़ ने शुक्रवार शाम को अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और मुंबई के लिए निकल गए.
शिवसेना ने किया सांसद का बचाव
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत सांसद द्वारा की गई मारपीट की निंदा करने के बजाए सांसद का ही समर्थन किया है. राउत ने एयर इंडिया को आत्म निरीक्षण करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें ब्लैक आउट कर दिया तब क्या होगा. पार्टी सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. हिंसा की शुरूआत किसने की यह भी सुनिश्चित होना चाहिए.
गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज, क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा मामला
दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की ओर से की गई शिकायत के आधार पर सांसद पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक के हवाले से बताया गया है कि,
गायकवाड़ पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास और किसी व्यक्ति को अपमानित करने के इरादे से आपराधिक शक्ति का इस्तेमाल करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं गायकवाड़ ने भी एयर इंडिया के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है. मामलों को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)