ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबः ड्रग्स मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज

मजीठिया अकाली दल नेता और पंजाब को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के रिश्तेदार हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बाकी हैं. चुनाव से पहले ड्रग्स के मुद्दे को लेकर राज्य में राजनीति फिर गर्म होने लगी है. अब अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ ड्रग्स में एफआईआर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू बोले- लंबी लड़ाई के बाद ऐक्शन

पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेश ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मजीठिया के खिलाफ मोहाली में स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. केस दर्ज होने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने खुशी जताई है.

सिद्धू ने इस कार्रवाई का क्रेडिट लेते हुए ट्वीट किया, ''बादल परिवार ऐर कैप्टन के द्वारा चलाए जाने वाले भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ साढ़े 5 साल तक लड़ाई के बाद, ईडी और एसटीएफ की रिपोर्ट पर 4 साल तक मजीठिया के खिलाउ ऐक्शन नहीं लेने के बाद आखिरकार भरोसेमंद अधिकारियों को शक्ति देने के बाद पहला कदम उठाया गया है.''

पंजाब पुलिस क्राइम ब्रांच के द्वारा ड्रग्स के व्यापार के मुख्य दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस 2018 की एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसपर मैंने 4 साल पहले कार्रवाई की मांग की थी. यह ऐसे शक्तिशाली लोगं के मुंह पर तमाचा है जो पंजाब की आत्मा पर सालों तक सोते रहे
नवजोत सिंह सिद्धू

2018 में आई रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में ऐंटी ड्रग्स स्पेशल टास्क फोर्स ने रपंजाब में ड्रग्स के रैकेट को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. यह रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद सौंपी गई थी. इस रिपोर्ट क अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×