पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) की बिल्डिंग में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं लग पाया है. बहुमंजिला बिल्डिंग से जैसे ही धुंआ निकलता दिखा, वैसे ही समय रहते बिल्डिंग में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
धीरे-धीरे आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों में फैल गई. बिल्डिंग से आग की लपटे उठती दिखीं. जानकारी पर थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी भयंकर है कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां और 60 से ज्यादा दमकल कर्मचारी जुटे हुए हैं.
वीडियो देखें:
पिछले महीने कालिंदीकुंज फर्नीचर मार्केट में लगी थी आग
बीते 21 जून को दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ था. आग लगने की वजह से मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई थी. इस वजह से मेट्रो घंटों रुकी रही थी.
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा था, “हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.”
आग पर काबू पाने तक शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)