ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में आग, करोड़ों का नुकसान  

2009 में बाबा रामदेव ने इस अत्याधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा केंद्र को 70 करोड़ की लागत से बनाया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में रविवार को दोपहर बाद भीषण आग लग गई. आग में पूरा चिकित्सा केंद्र स्वाहा हो गया. सन 2009 में बाबा रामदेव ने इस अत्याधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा केंद्र को 70 करोड़ की लागत से बनाया था. आग जंगल से आई चिंगारी से लगी मानी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार रात मीडिया से फोन पर बात करते हुए बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने घटना की पुष्टि की है. साथ ही बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी हादसे की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, 'आग हरिद्वार के योगग्राम स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में रविवार रात करीब आठ बजे लगी.

अपने ट्विटर हैंडल पर रामदेव के सहयोगी और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के सर्वे-सर्वा बालकृष्ण ने भी एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि आग कितनी भीषण थी. आग की आसमान छूती लपटें किसी को भी डराने के लिए काफी थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया,

“आग संभवतय: जंगल में इन दिनों लगी आग की चिंगारी पहुंचने से लगी है. क्योंकि जंगल और रामदेव के योगग्राम में ज्यादा फासला नहीं है. प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में आग की शुरूआत पहले कुछ कॉटेज से हुई. जब तक आग लगने का पता लगा तब तक आग पूरे योगग्राम में फैल गयी. आनन-फानन में घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. मगर आगर बुझाने के सभी प्रयास विफल रहे. देर रात करीब साढ़े नौ बजे तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबाराम देव के प्रवक्ता तिजारावाल ने भी स्वीकार किया कि,

“आग में पूरा योगग्राम आश्रम स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र फुंक गया. अब दमकल वाले सिर्फ आग और राख को शांत करने में लगे हैं. सब कुछ तबाह हो चुका है.”

आग की भीषणता के मद्देनजर काफी देर तक स्थानीय दमकल सेवा कर्मियों की भी हिम्मत जबाब दे गयी थी. वे मौके पर पहुंचते ही समझ चुके थे कि, योगग्राम में घास-फूंस से बनायी गयीं खुबसूरत झोपड़ियां कागज की मानिंद जलकर खाक में मिल चुकी हैं. इस बाबत फिलहाल अभी पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस अत्याधुनिक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र (योगग्राम) की स्थापना बाबा रामदेव ने सन 2009 में की थी. यहां चार सौ लोगों को एक साथ प्राकृतिक चिकित्सा लेने का इंतजाम था. सन 2009 में इसकी स्थापना पर करीब 70 करोड़ से ज्यादा खर्चा आया था. गनीमत यह रही कि लॉकडाउन की संभावना के चलते दो दिन पहले ही इस योगग्राम में मौजूद सैकड़ों लोगों को वहां से हटा लिया गया था, वरना आज हालात और ज्यादा भयावह हो सकते थे.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: ‘कोरोनावायरस चीन में बना जैविक हथियार है’-समझिए ये झूठ क्यों है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×