गौरी लंकेश मर्डर केस में कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. अदालत ने 8 दिन की एसआईटी हिरासत में भेज दिया है. इसका नाम केटी नवीन कुमार है जिसकी उम्र 37 साल है.
पत्रकार गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में ये पहली गिरफ्तारी है.
केटी नवीन कुमार को बंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस के मुताबिक वो राज्य के मांड्या जिले का रहने वाला और अभी चिकमंगलूर में रह रहा था. नवीन कुमार हिंदू युवा सेने का फाउंडर बताया जा रहा है.
एसआईटी के डिप्टी कमिश्नर एमएन अनुशेट के मुताबिक, पुलिस की लंबे वक्त से नवीन कुमार पर नजर थी. उसे स्थानीय पुलिस ने 19 फरवरी को अवैध तौर पर एक रिवॉल्वर और 15 बुलेट रखने के आरोप में पकड़ा था और बाद में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच को भेजा गया था.
एसआईटी को संदेह है कि नवीन कुमार के गौरी लंकेश के हत्यारों से संबंध हो सकते हैं. हालांकि एसआईटी ने अभी नवीन कुमार को गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी नहीं ठहराया है.इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हथियारों के बारे में बातचीत के दौरान नवीन कुमार ने अपने कुछ दोस्तों से कथित तौर पर गौरी लंकेश की हत्या का जिक्र किया था.
स्केच से मिलता है संदिग्ध का चेहरा
पुलिस के मुताबिक, अवैध हथियार रखने के आरोप में नवीन कुमार पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस पूछताछ में उसने पुलिस को गौरी लंकेश मर्डर केस से जुड़ी कुछ बातें बताई थीं, इसी के आधार पर पुलिस ने उसे आगे एसआईटी को सौंप दिया, कोर्ट ने नवीन कुमार को 8 दिन की हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नवीन कुमार का चेहरा केस से जुड़े एक संदिग्ध के स्केच से भी मिलता है जो गौरी लंकेश की हत्या से कुछ देर इलाके में देखा गया था और सीसीटीवी में फुटेज में नजर आ रहा है हालांकि सीसीटीवी में चेहरा साफ नहीं दिख रहा है.
गौरी लंकेश साप्ताहिक पत्रिका 'लंकेश पत्रिके' निकालती थीं. 5 सितंबर को बंगलुरू में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनको पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. गौरी लंकेश की उम्र करीब 55 साल थी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)