रविवार 18 जुलाई को मुंबई के कई इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और अलग अलग जगहों से 32 लोगों की मौत की खबर आई थी. अब सोमवार को ठाणे में लैंड स्लाइड की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई से सटे ठाणे के इलवा से यह घटना सामने आई है. मूसलाधार बारिश के चलते इस इलाके की एक बड़ी सी चट्टान पहाड़ी से अलग होकर नीचे आ गई और इसकी चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि चट्टान सीधे एक घर पर गिरी और इससे दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद घटना की खबर फैलने से वहां रेस्क्यू टीम पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाना शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे 2 लोगों की जान बचा ली गई. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
मुंबई और आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, मुंबई में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबरें आ चुकी है मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. जोरदार बारिश के चलते मुंबई में रेल और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई कई इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)