ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से सटे ठाणे के इलवा में चट्टान खिसकने से 5 लोगों की हुई मौत

रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 2 लोगों की जान बचा ली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार 18 जुलाई को मुंबई के कई इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और अलग अलग जगहों से 32 लोगों की मौत की खबर आई थी. अब सोमवार को ठाणे में लैंड स्लाइड की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई से सटे ठाणे के इलवा से यह घटना सामने आई है. मूसलाधार बारिश के चलते इस इलाके की एक बड़ी सी चट्टान पहाड़ी से अलग होकर नीचे आ गई और इसकी चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि चट्टान सीधे एक घर पर गिरी और इससे दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद घटना की खबर फैलने से वहां रेस्क्यू टीम पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाना शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे 2 लोगों की जान बचा ली गई. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई और आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, मुंबई में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबरें आ चुकी है मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. जोरदार बारिश के चलते मुंबई में रेल और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई कई इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×