ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट किराए से लेकर सिलिंडर तक, 1 जुलाई से क्या सस्ता, क्या महंगा

एक जुलाई से कई चीजों में होगा बदलाव

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 जुलाई से कई ऐसे नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं. आपकी रसोई से लेकर आपके बैंक तक पर इन नियमों का असर पड़ेगा. जानिए उन सभी बातों के बारे में जो 1 जुलाई 2019 से बदल जाएंगी, साथ ही जानिए कि 1 जुलाई से क्या होगा मंहगा और किन चीजों में आपको मिलेगी राहत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा की कारें होंगी महंगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 जुलाई से अपनी कारों की कीमत 36000 रुपये तक बढ़ाने जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, वह कीमतों में बढ़ोतरी AIS 145 सेफ्टी नियमों को लागू करने की वजह से कर रही है. बता दें कि AIS 145 सेफ्टी नियमों के तहत कारों में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ड रिमाइंडर, रिअर पार्किंग सेंसर और ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

हवाई यात्रा होगी मंहगी

1 जुलाई से आपको हवाई यात्रा पर भी थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने 1 जुलाई से एविएशन सिक्यॉरिटी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले जहां आपको इसके लिए 130 रुपये चुकाने होते थे, वहीं अब 150 रुपये देने होंगे. विदेशी यात्रियों के लिए इसे 3.25 डॉलर से बढ़ाकर 4.85 डॉलर कर दिया गया है.

इंडिगो ने बढ़ाई टिकट कैंसिलेशन फीस

अगर आप हवाई यात्रा के लिए इंडिगो एयरलाइन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब अपनी टिकट कैंसिलेशन फीस ज्यादा चुकानी होगी. अब कैंसिलेशन फीस में 500 रुपये ज्यादा देने होंगे. फ्लाइट से तीन दिन पहले तक टिकट कैंसिल करने पर ये चार्ज लगता है.

विदेशी यात्रा पर भी असर

अगर आप फॉरेन ट्रिप की सोच रहे हैं तो आपको अब अपनी जेब कुछ ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ सकती है. विदेशी यात्राओं के लिए एयर टिकट 10 प्रतिशत तक महंगी होने की उम्मीद है. फिलहाल पीक सीजन चल रहा है, जेट की फ्लाइट्स कैंसिल होने के चलते काफी क्रंच आ चुका है. इसीलिए विदेश यात्रा के लिए 10 प्रतिशत किराये की बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है.

0

ये चीजें होंगी सस्ती

  • एसबीआई की तरफ से कहा गया है कि 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन ऑफर किए जाएंगे. अब 1 जुलाई से एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर रेपो रेट पर ही आधारित होगी. यानि रिजर्व बैंक जब भी रेपो रेट में बदलाव करेगा, तब होम लोन के ब्याज दरों में भी बदलाव होगा. इससे ग्राहकों को कहीं न कहीं राहत मिलने की उम्मीद है.
  • 1 जुलाई 2019 से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आरटीजीएस और एनईएफटी बिना किसी फीस के होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस पर लगने वाले सभी चार्ज माफ कर दिए हैं. बैंकों से कहा है कि वह इस आदेश का पालन 1 जुलाई से करें, ताकि इसका फायदा पहले दिन से ही लोगों को मिलना शुरू हो.
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि 1 जुलाई से दिल्ली में बिना सब्सिडी का गैस सिलिंडर 100.50 रुपये सस्ता हो जाएगा. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा.कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×