देश के कई राज्य बारिश का कहर झेल रहे हैं.राजस्थान के जालौर में भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आस-पास के 128 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.
राजस्थान के जालौर के अलावा पाली, बाड़मेर और राजसमंद से 1,050 लोगों को सुरक्षित बचाए जाने की खबर है.भारी बारिश के कारण पूरे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
सेना, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर और होम गार्ड सुरक्षा कार्य में लगे हुए हैं. प्रभावित स्थानों पर बचाव कार्य जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों से 520 लोगों को 20 विशेष राहत कैंप में भेजा गया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बचाव और राहत अभियान पर नजर रख रही हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)