ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश से अब तक 28 की मौत, दिल्ली पर भी खतरा

यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ राज्‍यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 22 लापता हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. बेस नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ की स्‍थ‍िति बनी हुई है. हिमाचल में कुछ जगहों पर जमीन धंसने की भी खबर है.

वहीं यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में बाढ़ की स्थिति देख आपदा प्रबंधन विभाग में सेना को भी तैयार रहने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में भूस्खलन और तेज बारिश का कहर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी है और 9 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं बेस नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. हिमाचल की राजधानी शिमला में 9 लोगों की जान गई है, वहीं कुल्लू, सिरमौर और चंबा में 2-2 लोगों की मौत हुई हैं. उना और स्पीति‍ वैली में 1-1 शख्‍स की जान गई है.

भारी बारिश के कारण शिमला और कुल्लू में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. भूस्खलन के कारण शिमला और कालका के बीच रेल सेवा भी बाधित हो गई है.

उत्तरकाशी में बादल फटने 3 मरे

उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 22 लोग लापता हो गए हैं. बादल फटने के बाद आराकोट, माकुरी और तिकोची जैसे गांवों में कई घर तबाह हो गए हैं.

पंजाब, हरियाणा के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा

भारी बारिश के चलते पंजाब और हरियाणा में बाढ़ की स्थित बन गई. दोनों राज्यों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. पंजाब में 3 लोगों ने भारी बारिश के कारण घर छत गिरने से जान गंवा दी.

वहीं यमुना में पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिस कारण हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ना पड़ा. ये पानी दिल्ली की तरफ बढ़ा है, जिससे दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में यमुना के आसपास निचले इलाकों में रह रहे लोगों को भी इलाका खाली करने के लिए कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×