ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी, 10 बड़ी बातें

दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रसाशन अलर्ट पर है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में 40 साल बाद बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 19 अगस्त को 204.50 मीटर के चेतावनी निशान को पार कर गया. अब 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने की कगार पर पहुंच गया है. इसी वजह से प्रशासन ने नदी से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है.

जानिए- दिल्ली के कौन से इलाके बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं और सरकार ने इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. दिल्ली सरकार ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी तरह की मदद के लिए 011-22421656 और 011- 21210849 पर कॉल की जा सकती है.
  2. बढ़ते जल स्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि ये पानी अगले दो दिनों में पूरे वेग के साथ दिल्ली पहुंचेगा.
  3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वो प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थायी स्थानों पर चले जाएं.
  4. मुख्यमंत्री ने कहा, हरियाणा ने यमुना नदी में 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है. ये पानी 19 अगस्त शाम तक दिल्ली पहुंच सकता है और यमुना 207.32 मीटर के खतरे के निशान को पार कर सकता है.
  5. दिल्ली की तरफ यमुना नदीं में 40 साल बाद इतना पानी छोड़ा गया है. इससे पहले साल 1978 में हरियाणा से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. तब यमुना में बाढ़ आ गई थी.
  6. सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, गीता कॉलोनी, प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ के निचले इलाकों और यमुना किनारे बसे लोगों से जगह खाली करवाई जा रही है. प्रशासन तेजी से लोगों को यमुना किनारे लगाए टेंट से दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम कर रही है.
  7. दिल्ली में अब तक 2120 अस्थाई शरण स्थल बनाए गए हैं जहां खाना, पानी और कई सुविधाएं दी जा रही हैं. निचले इलाकों में रहने वाले 23,800 से ज्यादा लोगों को वहां से निकालने की जरूरत है.
  8. यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली को इसके पूर्वी विंग से जोड़ने वाले एक पुल पर यातायात बंद करना पड़ा. वहां से गाड़ियों को गुजरने नहीं दिया जा रहा है.
  9. दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रसाशन अलर्ट पर है. प्रशासन 24 घंटे हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल 53 बोट्स 30 अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गई है.
  10. अगर आपके इलाके में बाढ़ आई है, तो कुछ समझदारियां अपनाकर खुद को और अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं. बाढ़ के पानी से प्रदूषित खाना न खाएं, पीने के लिए पानी उबालकर या फिर उसमें क्लोरीन की गोली डालकर पिएं, बच्चों को बाढ़ के पानी में खेलने से रोकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×