ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि इंफ्रा को 1.63 लाख करोड़ देगी सरकार, हर मवेशी को लगेगा टीका 

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरे दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दो महीने में सरकार ने क्या किया. उन्होंने कहा कि MSP पर 74300 करोड़ की खरीदारी हुई है. साथ ही फसल बीमा योजना में 6400 करोड़ के दावे निपटाए गए. वित्तमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में किसानों के कल्याण के लिए काफी कदम उठाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री ने आर्थिक पैकेज का ब्योरा देते हुए कहा कि दूध का उत्पादन हो रहा था लेकिन बंदी के कारण खपत नहीं थी. 560 लाख लीटर हर दिन कोऑपरेटिव्स ने खरीदे जबकि खपत इससे करीब आधी थी. कुल 1011 करोड़ लीटर दूध खरीदा गया. साथ ही पीएम किसान योजना के तहत 18700 करोड़ सीधे खाते में दिए गए. वित्तमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि,

“1 लाख करोड़ का फंड बनेगा जो एग्रीगेटर, FPO,एग्री स्टार्टअप्स के लिए होगा, ताकि भंडारण क्षमता को बढ़ाया जा सके.”

किसके लिए क्या हुए ऐलान

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20,000 करोड़ का फंड लेकर आए हैं. इससे 55 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. निर्यात दोगुना हो सकता है.
  • छोटी फूट प्रोसेसिंग कंपनियों के लिए लोकल के लिए वोकल के तहत 10,000 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है. इसे 2 लाख उद्यमियों को फायदा होगा. इसमें इलाके के मशहूर उत्पाद पर फोकस रहेगा.
  • 53 करोड़ मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें करीब 13000 करोड़ का खर्च आएगा.
  • डेयरी इंफ्रा के लिए 15000 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है. जिससे पशुपालकों को मदद मिलेगी.
  • जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपये. 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर खेती होगी. इससे किसानों को 5000 करोड़ की आमदनी होगी. गंगा किनारे 800 हेक्टेयर जमीन पर जड़ी-बूटियां उगाई जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×