ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स लिस्ट: दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में 5 भारतीय शामिल

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार सातवीं बार इस सूची में पहले स्थान पर कायम हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में भारत की 5 महिलाएं शामिल हैं. ICICI बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर इस लिस्ट में 32वें स्थान पर हैं. बता दें कि इस लिस्ट में जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को पहला स्थान मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से इस लिस्ट में शामिल हुईं महिलाएं:

  • ICICI बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर को 32वां स्थान
  • HCL कॉरपोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोशनी नादर मल्होत्रा को 57वां स्थान
  • बायोकॉन की फाउंडर चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ को 71वां स्थान
  • हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन शोभना भरतिया 92वां स्थान
  • बॉलीवु़ड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को 97वां स्थान

लिस्ट में जो दूसरी भारतीय मूल की महिलाएं शामिल हैं उनमें पेप्सिको की CEO इंदिरा नूई 11वें स्थान पर हैं. भारतीय अमेरिकी निक्की हैली 43वें पायदान पर हैं.

मर्केल का जलवा

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल लगातार सातवीं बार इस सूची में पहले स्थान पर कायम हैं. कुल मिलाकर 12 बार वो इस लिस्ट में पहले स्थान पर रही हैं. मर्केल के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे दूसरे स्थान पर हैं. वहीं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की को-चेयरमैन मेलिंडा गेट्स तीसरे स्थान पर हैं. फेसबुक की COO शर्लिन सैंडबर्ग चौथे और GM की CEO मैरी बारा पांचवें स्थान पर हैं.

इस बार लिस्ट में 23 महिलाएं पहली बार शामिल हुई हैं. सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप 19वें स्थान पर हैं.

ये लिस्ट इन महिलाओं के पास धन, मीडिया में प्रजेंस, प्रभाव और दूसरे पैमानों पर तैयार की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×