अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के बेटे शुबांसो पुल को संदिग्ध स्थिति में मृत पाया गया है. शुबांसो पुल की लाश ब्रिटेन में ससेक्स के ब्राइनटन स्थित अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में मिली.
शुबांसो कलिखो पुल की पहली पत्नी दंगविम्साई पुल के बेटे थे.
पुल के परिवार ने बताया कि उनके करीबी और शुभचिंतक जो लंदन में हैं, वो ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि शुबांसो की बॉडी को घर लाया जा सके.
कलिखो पुल ने की थी सुसाइड
कलिखो पुल भारतीय राजनेता थे और 2016 में पूर्वाोत्तर भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे थे. वह पहले कांग्रेस के विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में चले गए और सीएम बनाए गए. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हटने का आदेश दिया था और पुल को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके कुछ दिन बाद ही 9 अगस्त 2016 को पुल ने सुसाइड कर ली थी.
वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के ह्युलियांग विधानसभा क्षेत्र से पांच बार चुने गए.
कलिखो ने ईटानगर में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगा ली थी. पुल ने 60 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. वहीं, पुल के समर्थकों ने ईटानगर में विरोध प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की थी. कालिखो पुल के सुसाइड नोट से कई अहम खुलासे हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)