असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने 22 अगस्त को कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व CJI रंजन गोगोई बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, असम बीजेपी ने इस दावे को खारिज कर दिया है. अब पूर्व CJI गोगोई ने भी इस मामले में बयान दिया है. रंजन गोगोई ने कहा है कि वो कोई नेता नहीं हैं.
2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई ने गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही थी. तरुण गोगोई ने कहा था, "मैंने अपने सूत्रों से सुना है कि बीजेपी के संभावित सीएम उम्मीदवारों की लिस्ट में रंजन गोगोई का भी नाम है. मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार बना सकती है."
बीजेपी रंजन गोगोई से राम मंदिर फैसले की वजह से खुश है और नतीजतन उन्हें रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सांसद के तौर पर नामित किया गया था. रंजन गोगोई राज्यसभा सांसद बनने से मना कर सकते थे, लेकिन उनका ये मंजूर करना बताता है कि वो सक्रिय राजनीति में रुचि रखते हैं.तरुण गोगोई
तरुण गोगोई ने मीडिया को बताया कि वो अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस का सीएम चेहरा नहीं होंगे.
बीजेपी ने दावा किया खारिज
असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने तरुण गोगोई के इस बयान को पूरी तरह नकार दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दास ने कहा, "जब लोग बूढ़े हो जाते हैं तो वो बेमतलब की बातें करने लगते हैं और हम तरुण गोगोई के बयान को इसी केटेगरी में रखना चाहेंगे. मैं कई पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिला हूं, लेकिन कोई भी तरुण गोगोई जैसे निराधार दावे नहीं करता है. जो उन्होंने कहा उसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है."
मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं: रंजन गोगोई
इस पूरे मामले पर अब पूर्व CJI रंजन गोगोई की भी प्रतिक्रिया आ गई है. इंडिया टुडे से बातचीत में गोगोई ने कहा कि वो कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं. गोगोई ने कहा, "मेरा ऐसा कोई इरादा या आकांक्षा भी नहीं है. किसी ने मुझसे ऐसी किसी संभावना का जिक्र नहीं किया है."
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग राज्यसभा के नामित सदस्य और सदन में किसी राजनीतिक दल के चुने हुए सदस्य में फर्क नहीं जानते.पूर्व CJI रंजन गोगोई
रंजन गोगोई ने इंडिया टुडे से कहा, "मैंने राज्यसभा का नामित सदस्य बनना चुना था क्योंकि ये मुझे मेरी रुचि के मुद्दों पर अपने विचार देने का मौका देता और मेरी स्वतंत्रता भी बनी रहती. क्या ये मुझे राजनीतिज्ञ बना देता है?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)