ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में मेरा विरोध करने वाले जल्द स्वागत करेंगे: रंजन गोगोई

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 19 मार्च को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली. गोगोई की शपथ के दौरान विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया था. कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शपथ के दौरान सदन से बाहर चले गए और कई नेताओं ने 'शर्म करो' का नारा लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष के प्रदर्शन पर रंजन गोगोई ने शपथ के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं."

वो (विपक्ष) बहुत जल्द मेरा स्वागत करेंगे. कोई आलोचक नहीं है
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गोगोई ने कहा

विपक्षी पार्टियों के वॉकआउट और नारेबाजी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा, "इस सदन की महान परंपरा रही है कि यहां कई क्षेत्रों से प्रख्यात लोग आते हैं. गोगोई जी ने आज शपथ ली है और वो अपना पूर्ण योगदान देंगे. विपक्ष का ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं था."

0

कांग्रेस की गलतियों को न दोहराए सरकार

देश के पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य बनने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सिब्बल ने कहा कि सरकार ने संदेश दिया है कि जो उसके साथ है वो राज्यसभा तक जा सकता है और जो नहीं है, उसका तबादला हो सकता है या फिर जांच बैठ सकती है. जस्टिस गोगोई का राज्यसभा जाना गलत तो फिर सिख दंगों की जांच करने वाले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा का जाना सही कैसे है? इस सवाल पर सिब्बल ने कहा, "सरकारें बदलती क्यों हैं? पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से ही नई सरकार आती हैं. लेकिन उन्हें गलती नहीं दोहरानी चाहिए."

कई बड़े फैसले सुना चुके हैं गोगोई

रंजन गोगोई ने चीफ जस्टिस के पद से रिटायर होने से एक दिन पहले 70 साल पुराने अयोध्या मसले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. इसके अलावा गोगोई के नेतृत्व वाली बेंचों ने ही राफेल जेट डील और सबरीमला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर फैसला दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×