ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना संक्रमित थे 

उनकी किडनी फेल हो गई है जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया था. 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया. वो गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना वायरस की वजह से एडमिट थे. उनकी किडनी फेल हो गई है जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया था.

क्रिकेट का सफर

73 साल के चेतन चौहान ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्‍ट और 7 वनडे मैच खेले. 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. साल 1969 में टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 1978 में उन्‍होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.

अपने इंटरनेशनल करियर में चेतन चौहान ने 2 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं रहा. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्होंने 16 अर्ध शतक जमाए हैं.

राजनीति में चेतन

चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री. उत्तर प्रदेश में वो सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो राजनीति में सक्रिय हुए और 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×