पूर्व सीबीआई डायरेक्टर और मणिपुर-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने सुसाइड कर लिया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुताबिक अश्विनी कुमार शिमला के अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटके पाए गए. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सुसाइड है या फिर कुछ और, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उनके घर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
हिमाचल के डीजीपी से सीबीआई डायरेक्टर
अश्विनी कुमार हिमाचल के ही रहने वाले थे और वो 1973 बैच के आईपीएस अफसर थे. वो हिमाचल प्रदेश के डीजीपी के पद पर भी रह चुके हैं. उनकी उम्र 69 साल थी.
बताया गया है कि सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक टीम और शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की टीम उनके घर पहुंची. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अश्वनी कुमार पिछले कुछ हफ्तों से डिप्रेशन में चल रहे थे.
इसके बाद अश्विनी कुमार 2006 से लेकर 2008 तक सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहे. इसके अलावा वो 2013 और 14 में नागालैंड के राज्यपाल भी रहे. इसी दौरान कुछ समय के लिए उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल के तौर पर भी कार्यभार संभाला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)