ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने शिमला में किया सुसाइ़़ड

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रहने के अलावा अश्विनी कुमार मणिपुर और नागालैंड के राज्यपाल भी रह चुके थे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर और मणिपुर-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने सुसाइड कर लिया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुताबिक अश्विनी कुमार शिमला के अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटके पाए गए. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सुसाइड है या फिर कुछ और, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उनके घर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल के डीजीपी से सीबीआई डायरेक्टर

अश्विनी कुमार हिमाचल के ही रहने वाले थे और वो 1973 बैच के आईपीएस अफसर थे. वो हिमाचल प्रदेश के डीजीपी के पद पर भी रह चुके हैं. उनकी उम्र 69 साल थी.

बताया गया है कि सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक टीम और शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की टीम उनके घर पहुंची. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अश्वनी कुमार पिछले कुछ हफ्तों से डिप्रेशन में चल रहे थे.

इसके बाद अश्विनी कुमार 2006 से लेकर 2008 तक सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहे. इसके अलावा वो 2013 और 14 में नागालैंड के राज्यपाल भी रहे. इसी दौरान कुछ समय के लिए उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल के तौर पर भी कार्यभार संभाला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×