ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण जेटली का निधनः जानें कब-कहां अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार

अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार 25 अगस्त को किया जाएगा. लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया हो गया था.

जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और वहां लगातार उनका इलाज चल रहा था. बीती 14 मई को एम्स में ही उनके गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

66 साल के जेटली के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके आवास पर लाया गया है, जहां राजनीतिक दल और उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं.

जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट में होगा. लेकिन इससे पहले उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा.

कब और कहां होंगे अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार?

  • अरुण जेटली का पार्थिव शरीर शनिवार को दिन भर उनके आवास पर रहेगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
  • रविवार 25 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे शव को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
  • दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा जहां अंतिम 2 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था
0
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे जेटली ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. जेटली ने अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए मंत्री पद नहीं लिया था.

जेटली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक दोस्त खो दिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद, और एक प्रतिष्ठित मंत्री, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान दिया."

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जेटली के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×