देश की सियासत और सोशल मीडिया में इन दिनों 'चौकीदार' ट्रेंड कर रहा है. लेकिन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को उनके चौकीदार ने ही चपत लगा दी. वाघेला ने गांधीनगर पुलिस में अपने चौकीदार के खिलाफ शिकायत दी है. वाघेला ने अपने चौकीदार पर उनके घर से गोल्ड और कैश चोरी करने का आरोप लगाया है.
एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर के पेथापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि नेपाल के रहने वाले उनके चौकीदार (सिक्योरिटी गार्ड) बासुदेव नेपाली उर्फ शंभु गुरखा ने अपनी पत्नी शारदा के साथ मिलकर बीते साल अक्टूबर महीने में उनके घर से तीन लाख रुपये कैश और दो लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी चुरा ली.
पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बासुदेव नेपाली पिछले चार साल से वाघेला के घर बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम कर रहा था. वह गांधीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था.
बीते साल अक्टूबर महीने में बासुदेव नेपाली ने अपने मालिक वाघेला से कहा कि वह वापस नेपाल जाना चाहता है, क्योंकि उसे अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना है. इसके बाद बासुदेव नेपाल चला गया और फिर वापस नहीं लौटा.
वाघेला परिवार को चोरी का पता तब चला, जब बीती, 7 फरवरी को उन्होंने परिवार के ही एक शादी समारोह में जाने से पहले अलमारी खोली.
वाघेला परिवार ने जब अलमारी में रखे गोल्ड और कैश को लेकर घर में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला, कि जिस अलमारी से चोरी हुई है, उस कमरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी बासुदेव नेपाली पर ही थी. शिकायत के मुताबिक, उस कमरे में परिवार के अलावा सिर्फ बासुदेव और उसकी पत्नी को ही जाने की इजाजत थी.
चोरी की जानकारी होने के बाद, वाघेला परिवार ने तुरंत बासुदेव नेपाली से संपर्क कर उसे वापस आने को कहा. लेकिन वह नहीं लौटा. कुछ दिन गुजरने के बाद जब वाघेला परिवार को लगा कि अब चौकीदार वापस नहीं लौटेगा, तो उऩ्होंने उसके खिलाफ पेथापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)