केंद्रीय गृह सचिव के रूप में रिटायर्ड राजीव महर्षि को बुधवार को भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में नियुक्त किया गया है. महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे मौजूदा कैग शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार ने इसके अलावा उच्च नौकरशाही में और भी बड़े बदलाव किए हैं.
- पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाला.
- सीबीएसई के चैयरमैन राजेश कुमार चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी देते हुए कौशल विकास एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव गुजरात कैडर की अधिकारी अनीता कर्णवाल को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
- रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है.
- कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार और अनीता पटनायक को उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया है.
- वरिष्ठ नौकरशाह रंजन कुमार घोष भी उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किए गए हैं .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)