ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीच सड़क पूर्व मिस इंडिया के साथ बदसलूकी, 7 गिरफ्तार

उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर वीडियो के साथ इस घटना का खुलासा किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री उशोशी सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि रात को काम से घर लौटने के दौरान कुछ लड़कों ने उनका पीछा किया और गाड़ी रुकवाकर उनके साथ बदसलूकी की. लड़कों ने उशोशी के ड्राइवर से मारपीट भी की. उशोशी ने फेसबुक पर इस घटना का खुलासा किया है. मामले पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने 7 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पोस्ट के जरिए बताई आपबीती

उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुई इस घटना को विस्तार से लिखा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह सोमवार को रात करीब 11.40 पर वो अपना काम खत्म करके मैरियट होटल से घर के लिए लौट रही थीं. उशोशी के साथ उनका एक सहकर्मी भी था. उन्होंने उबर कैब बुक की. आधा रास्ता तय करने के बाद कुछ मनचले लड़कों का एक ग्रुपआया और उन्होंने कैब में बाइक से टक्कर मार दी. इसके बाद उन लोगों ने कैब का पीछा किया और कुछ दूर जाकर गाड़ी को जबरन रुकवा दिया. इसके बाद सभी लड़के कैब के ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर पीटने लगे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने कार में तोड़फोड़ भी की.

Last night 18th June 2019 at around 11:40 pm I took an uber from JW Marriott kolkata to go back home after finishing...

Posted by Ushoshi Sengupta on Tuesday, June 18, 2019

उशोषी ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर पोस्ट कर दिया.

उशोशी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ''तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा. मैं भागते हुए उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की. लेकिन उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं बल्कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंडर आता है. मेरे बार-बार गुजारिश करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा. लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए. तब तक रात के 12 बज गए थे.''

हालांकि बाद में पुलिस ने घटना में शामिल 7 लड़कों को धर दबोचा. बता दें कि उशोशी सेनगुप्ता ने साल 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें - नहीं हुई कार्रवाई,गैंगरेप पीड़ित ने किया सुसाइड,इंस्पेक्टर सस्पेंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×