ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व PM मनमोहन सिंह बोलेः मोदी सरकार ने तोड़ा मतदाताओं का भरोसा

सिंह ने कहा- मोदी सरकार में गिरी सीबीआई जैसे संस्थानों की साख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार जुबानी हमला बोला. सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने खोखले वादे कर मतदाताओं का भरोसा तोड़ा है. इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और विश्वविद्यालयों जैसे राष्ट्रीय संस्थानों का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया.

मनमोहन सिंह कांग्रेस नेता शशि थरूर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई बुक 'पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर: नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया' की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के कार्यकाल पर क्या बोले पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंहः

  1. साल 2014 में नरेंद्र मोदी जनता से किए गए झूठे वादों के दम पर देश के 14वें प्रधानमंत्री चुने गए. पिछले चार साल में मोदी ने देश के मतदाताओं के भरोसे के साथ धोखा किया है.
  2. आर्थिक मोर्चे पर कथित तौर पर विदेशों में पड़ा अरबों रुपये का काला धन वापस लाने के वादे किए गए थे, लेकिन उस दिशा में कुछ नहीं हुआ.
  3. जल्दबाजी में नोटबंदी लागू कर दी गई. बगैर तैयारी के जीएसटी लागू कर दी गई, जो अर्थव्यवस्था के लिए आपदा साबित हो रही है.
  4. मोदी ने सबका प्रधानमंत्री होने की बात कही थी, लेकिन गोरक्षा के नाम पर हिंसा, लिंचिंग और सांप्रदायिक हिंसा के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
  5. मोदी सरकार में देश के विश्वविद्यालयों और सीबीआई जैसे राष्ट्रीय संस्थानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मोदी जब से पीएम बने हैं, तब से सीबीआई जैसे संस्थानों की साख बेहद गिरी है.
  6. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि मोदी सरकार ने तेल की कीमतें कम होने का लाभ भारत की जनता को देने के बजाय पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा उत्पाद कर लगा दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धि खोखले वादों के अलावा कुछ भी नहीं है. उन्होंने मौजूदा सरकार को अक्खड़ फैसले लेने वाली सरकार करार दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×