ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलेक्टर पद छोड़कर ओपी चौधरी BJP में शामिल, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में ली सदस्यता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सदस्यता ली.

कुछ ही दिन में पहले ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कलेक्टर पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर कलेक्टर की नौकरी छोड़ राजनीति में आने की वजह भी बताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह और रमन सिंह की मौजूदगी में ली सदस्यता

ओपी चौधरी ने बीते 25 अगस्त को अपनी इस्तीफा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया था. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

इन अटकलों पर मंगलवार को उस वक्त विराम लग गया, जब चौधरी ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

पहले भी सुर्खियों में रहे हैं ओपी चौधरी

2005 बैच के आईएएस अफसर ओपी चौधरी अपने काम को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए क्रांतिकारी बदलाव के लिए काफी चर्चा बटोर चुके हैं.

ओपी चौधरी को नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर काम करने के लिए साल 2011-12 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के गढ़ को भेदने के लिए चौधरी पर दांव लगा सकती है बीजेपी

ओपी चौधरी रायगढ़ जिले की खरसिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर बीजेपी आज तक जीत दर्ज नहीं करा सकी है. संयुक्त मध्य प्रदेश के बाद से खरसिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. इसीलिए खरसिया को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

खरसिया कांग्रेस के दिवंगत नेता नंद कुमार पटेल की परंपरागत सीट रही है. पिछले विधानसभा चुनाव के पहले 25 मई 2012 को बस्तर की झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में नंद कुमार पटेल का निधन हो गया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल को प्रत्याशी बनाया गया था. उमेश पटेल ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी.

खरसिया विधानसभा सीट में अघरिया समुदाय के सबसे ज्यादा वोटर हैं. ओपी चौधरी भी इसी समुदाय से आते हैं. ऐसे में बीजेपी ओपी चौधरी पर दांव लगाकर कांग्रेस के गढ़ खरसिया को भेद सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×