उत्तर प्रदेश के मथुरा में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों युवकों ने एक मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मथुरा के एक मंदिर में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी थी, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ, यहां तक कि मंदिर का शुद्धिकरण भी करवाया गया. इसी घटना के बदले कुछ युवक मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे.
मंदिर में नमाज पढ़े जाने की घटना
दो दिन पहले मथुरा के नंदबाबा मंदिर में कुछ मुस्लिम युवकों ने नमाज अदा की थी. इसके बाद मामले का वीडियो सामने आया था और जमकर बवाल हुआ. इस मामले को लेकर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस को मंदिर प्रशासन की तरफ से मामले की शिकायत की गई थी.
हालांकि गिरफ्तार हुए युवकों का कहना है कि उन्होंने किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया, वहां मौजूद सभी लोगों ने उन्हें देखा और किसी ने विरोध नहीं किया. इस मामले के बाद जो तस्वीरें देखने को मिली थीं, वो भी काफी हैरान करने वाली थीं. मंदिर प्रशासन ने गंगाजल से पूरे मंदिर का शुद्धिकरण किया था.
मस्जिद में हनुमान चालीसा के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
इस घटना के बाद अब कुछ युवकों ने जानबूझकर यही हरकत मस्जिद में करने की कोशिश की. युवक मस्जिद में पहुंचे और वहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. ये घटना गोवर्धन पुलिस थाना इलाके की है. यहां चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. मामले के सामने आने के बाद गोवर्धन पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी से इस मामले को लेकर पूछताछ चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)