ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: भीड़ ने 2 महिलाओं समेत 4 बुजुर्गों को पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड में नहीं थम रहीं कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटनाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में भीड़तंत्र की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुमला से सामने आया है, जहां 10-12 लोगों ने कथित तौर पर अंधविश्वास के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की हत्या हुई है, वे तंत्रमंत्र से जुड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले पर गुमला एसपी, अंजनी कुमार झा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘’पहली नजर में लग रहा है कि घटना का शिकार हुए लोग तंत्रमंत्र से जुड़े थे. लगता है कि यह अपराध अंधविश्वास के चलते हुआ है. इस मामले की जांच जारी है.’’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों की हत्या हुई है, वे सभी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के थे और इनमें 2 महिलाएं शामिल थीं.

पिछले कुछ समय से झारखंड की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बीते दिनों वहां भीड़ की हिंसा के चलते तबरेज अंसारी नाम के एक 24 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, कथित चोरी को लेकर इस शख्स के साथ भीड़ ने मारपीट की थी. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिख रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×