ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

मुंबई बिल्डिंग हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, 9 घायल

मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिरा

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इमारत में इस दौरान कई परिवार मौजूद थे. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई घायल लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे की जांच करने की बात कही थी. उन्होंने बताया था कि मलबे में 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. तंग गलियां होने के चलते मलबा हटाने और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.

स्नैपशॉट
  • मुंबई के डोंगरी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, आस-पास काफी संकरी गलियां
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
  • बिल्डिंग के मलबे में 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका अभी तक 14 लोगों की मौत
8:40 PM , 17 Jul

मुंबई: डोंगरी में बिल्डिंग गिरने से मौत का आंकड़ा 14 नहीं, 13 है

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एनडीआरएफ के हवाले से मुंबई के डोंगरी हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या की सही जानकारी दी है. एजेंसी ने बताया, बिल्डिंग गिरने से मरने वालों संख्या 13 है, न कि 14. जबकि इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:37 AM , 17 Jul

सीएम फडणवीस ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के डोंगरी हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपये की घोषणा की है. वहीं घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है. इसके अलावा सभी घायलों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी.

0
8:05 AM , 17 Jul

सर्च ऑपरेशन के लिए स्निफर डॉग्स का सहारा

मुंबई के डोंगरी इलाके में बिल्डिंग गिरने के बाद मंगलवार से सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. दबे हुए लोगों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम स्निफर डॉग्स का सहारा ले रही हैं.

  • 01/03
  • 02/03
  • 03/03
7:54 AM , 17 Jul

मुंबई हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 13

मुंबई बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 13 पहुंच चुकी है. डोंगरी इलाके में गिरी बिल्डिंग के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Jul 2019, 12:30 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×