ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब फ्रांस में भी कर सकते हैं भारतीय बैंक खातों से भुगतान, एफिल टावर में लांच हुआ UPI

इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूपीआई को लागू करने के लिए एक समझौता किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से पेरिस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) में लॉन्च किया गया. भारतीय दूतवास ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के "यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने के दृष्टिकोण" का हिस्सा बताया है. फ्रांस में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यूपीआई को लॉन्च किया गया. पीएम मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लगा - यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है" ...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने लिखा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से पेरिस के एफिल टॉवर में लॉन्च किया गया है. दूतवास ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "UPI को वैश्विक स्तर पर ले जाने के दृष्टिकोण" का हिस्सा बताया है.

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने लिखा...

UPI क्या है ? 

यूपीआई भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है. यह लोगों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल भुगतान पते के माध्यम से चौबीसों घंटे भुगतान करने की अनुमति देती है. यूपीआई एक ऐसी प्रणाली है, जो एक ही मोबाइल एप्लिकेशन से किसी भी बैंक के खाते में पैसा भेज सकती है. यह एक प्रकार की बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग, 24 घंटे पैसा भेजने और पैसा प्राप्त करने की छमता प्रदान करता है.

यूपीआई से भारत कैसलेस ईकोनमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. भारत अभी पूरी दूनिया में डिजीटल पेमेंट के मामले में सबसे आगे है. दूनिया में आनलाईन पेमेंट की करीब 46 प्रतिशत लेनदेन सिर्फ भारत में होता है.

फ्रांस में भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट 

जुलाई 2023 में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत और फ्रांस यूपीआई भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं और इसकी शुरुआत प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से होगी. पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे.

पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था,

'चाहे वह भारत का यूपीआई हो या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाया है और मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस भी काम कर रहे हैं. भारत और फ्रांस फ्रांस यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. दोस्तों, आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब एफिल टॉवर पर यूपीआई के माध्यम से रुपये में भुगतान कर सकेंगे."
भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान के अनुसार, 2023 में भारत और फ्रांस दोनों देश डिजिटल सदी में अपनी पुर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने वाले सहयोग बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूपीआई को लागू करने के लिए एक समझौता किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×