ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit 2023 Live: दिल्ली में G20 की बैठक खत्म, PM मोदी ने की समापन की घोषणा

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: G20 सम्मेलन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.

Updated
भारत
8 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. आज समिट का तीसरा सेशन 'वन फ्यूचर' पर आयोजित हो रहा है. इससे पहले जी20 के नेता राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं पहले दिन 'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' / G20 New Delhi Leaders' Declaration को सर्वसम्मति से अपनाया गया है.

'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' में "यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और टिकाऊ शांति" की बात की गयी है और साथ ही युद्ध में शामिल देशों से जमीन हड़पने या किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ कार्य करने के लिए ताकत का इस्तेमाल न करने आग्रह किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं."

स्नैपशॉट
  • दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन का दूसरा दिन

  • राजघाट पर G20 नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

  • G20 समिट के तीसरे सेशन में 'वन फ्यूचर' पर हो रही चर्चा

  • दिल्ली डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से अपनाया गया 

  • 55 सदस्य देशों का संगठन अफ्रीकी संघ G20 में शामिल

3:02 PM , 10 Sep

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल करना अच्छा कदम- अजय बांगा

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले 1 बिलियन लोगों को G20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है. भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं. मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है... भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:58 PM , 10 Sep

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर- रूसी विदेश मंत्री

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, अभी बहुत दूर जाना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा. मैं भारत की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वैश्विक दक्षिण से जी20 देशों को वास्तव में एकजुट किया है. हमारे ब्रिक्स साझेदार-ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं और वैश्विक दक्षिण देशों द्वारा अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए उठाए गए इन समेकित पदों के लिए धन्यवाद."

0
1:09 PM , 10 Sep

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: असमानता दूर करने की जरूरत- ब्राजील के राष्ट्रपति

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जहां सरकारी संस्थान अभी भी पिछली शताब्दी के मध्य की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं. हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे जैसे- आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल.

"जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था."
12:59 PM , 10 Sep

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: दिल्ली में G20 की बैठक खत्म, PM मोदी ने की समापन की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के समापन भाषण में कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर समीक्षा की जाए ताकि उनकी प्रगति को गति दी जा सके.

मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम उस वर्चुअल सत्र में इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसी के साथ मैं जी20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Sep 2023, 8:22 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×