ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit: दुनिया की सुर्खियों में भारत की मेजबानी, क्या बोली पाक और विदेशी मीडिया?

अलजजीरा ने लिखा कि ग्लोबल लीडर्स एक सर्वसम्मत एजेंडे पर पहुंचे लेकिन यूक्रेन युद्ध पर उनका रवैया नरम रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की मेजबानी में 10 सितंबर को G20 सम्मेलन (G20 Summit) का आखिरी दिन है. सम्मेलन के दूसरे दिन, वैश्विक लीडर्स के साथ बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया "हमारे टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बनी है." G20 सम्मेलन को लेकर दुनिया के टॉप लीडर्स भारत में हैं, ऐसे में दुनिया की नजर भारत की मेजबानी और इस सम्मेलन में होने वाले फैसले पर टिकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि विदेशी मीडिया ने G20 पर क्या खबर छापी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या लिखा?

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने G20 डिक्लेरेशन में रूस की आलोचना नहीं करने को लेकर न्यूज छापी है. वेबसाइट ने लिखा' शनिवार शाम को नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में डिक्लेरेशन के दौरान यूक्रेन पर रूस के हमला करने पर चर्चा नहीं की गई बल्कि यूक्रेनी लोगों की "पीड़ा" पर शोक व्यक्त किया गया.

अमेरिकी अखबार  'द वाशिंगटन' पोस्ट ने क्या छापा?

द वाशिंगटन पोस्ट ने भी G20 सम्मेलन में यूक्रेन-रूस पर नरम रवैया रखने और अपनाने का जिक्र किया है. वेबसाइट ने लिखा "राष्ट्रपति बाइडेन और कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स ने शनिवार दोपहर एक नए रेल और शिपिंग गलियारे की योजना की घोषणा की, जो मध्य पूर्व के माध्यम से भारत और यूरोप को जोड़ेगा. ये एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव है. हालांकि, न्यूज वेबसाइट ने लिखा कि G20 सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए इसमें शामिल राष्ट्र नरम रवैये के साथ आम सहमति पर पहुंचे.

अलजजीरा में क्या छपा?

अलजजीरा ने G20 की खबर को अपने वेबसाइट पर प्रमुखता से छापी है. उसने पहली खबर G20 सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध के मुद्दे के हावी होने को लेकर पब्लिश की है. अलजजीरा ने लिखा कि ग्लोबल लीडर्स एक सर्वसम्मत एजेंडे पर पहुंचे लेकिन यूक्रेन युद्ध पर उनका रवैया नरम रहा.

न्यूज वेबसाइट ने भारत को मध्य पूर्व, यूरोप से जोड़ने वाली ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट लिंक के अनावरण की खबर भी लगाई है. उसने लिखा "नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर घोषित महत्वाकांक्षी रेल और शिपिंग परियोजना को चीन के आर्थिक दबदबे के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

G20 पर क्या बोली पाकिस्तानी मीडिया

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने दिल्ली में हो रहे G20 में दूसरे दिन हुए समझौते पर फोकस किया है. डॉन ने अमेरिका, भारत, सऊदी, यूरोपीय संघ के G20 के मौके पर रेल, बंदरगाह समझौते का अनावरण करने की खबर छापी है.

न्यूज वेबसाइट ने लिखा...

"ग्लोबल लीडर्स ने शनिवार को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया को जोड़ने वाले एक बहुराष्ट्रीय रेल और बंदरगाह सौदे की घोषणा की. यह समझौता एक महत्वपूर्ण समय पर हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समूह में विकासशील देशों के लिए वाशिंगटन को एक वैकल्पिक भागीदार और निवेशक के रूप में पेश करके वैश्विक बुनियादी ढांचे पर चीन के बेल्ट एंड रोड का मुकाबला करना चाहते हैं."
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन
ARY डिजिटल न्यूज ने लिखा "ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता सुरक्षित हो सकता है लेकिन उन्होंने आगाह किया कि अभी भी कड़ी मेहनत की जानी बाकी है.

न्यूज वेबसाइट ने लिखा कि ऋषि सुनक ने मीडिया से बातचीत में कहा "हम दोनों देशों की ओर से एक सफल व्यापार समझौते को संपन्न होते देखने की इच्छा है...लेकिन अभी भी काफी मेहनत बाकी है''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×