नई दिल्ली (Delhi) में आयोजित होने जा रही G20 बैठक से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. इस बैठक में 20 देशों के प्रमुख शामिल होंगे, ये बैठक 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के भारत मंडपम में होगी, जिसे हाल ही में बनाया गया है.
इस दौरान प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों के बाजार, बैंक और बाकी कार्यालयों को बंद कर दिया जाएगा.
G20 के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक का क्या हाल रहेगा?
गाइडलाइन के तहत जारी किए गए नियम NDMC में ही लागू होंगे, यानी प्रगति मैदान के आसपास. बाकी जगहों पर ट्रैफिक के नियमों में कोई बदलाव नहीं है नेशनल हाईवे 48 (NH-48) को छोड़कर.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी) तक यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी, क्योंकि ये सभी सुविधाएं जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी चालू रहेंगी.
क्या पब्लिक ट्रांस्पोर्ट जैसे मेट्रो, डीटीसी बसें, आदि बंद रहेंगी?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, G20 बैठक के दौरान कुछ रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रह सकता है. एयरपोर्ट, रेलवे, मेट्रो सेवाएं, इंटरस्टेट बसें और सिटी बसें चालू रहेंगी, लेकिन उनकी आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
मेट्रो सेवा भी जारी रहेंगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट स्टेशन से 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से लेकर 10 सितंबर की रात 11 बजे कोई चढ़-उतर नहीं सकेगा. बाकी स्टेशन पूरी तरह से खुले रहेंगे.
जो इंटरस्टेट बसें बाहर से दिल्ली में आएंगी, उन बसों को केवल रिंग रोड तक आने की ही अनुमति होगी.
टैक्सी को नई दिल्ली में आने की अनुमति एक ही शर्त पर होगी, जब उसमें बैठे पर्यटक होटल की बुकिंग दिखाएंगे. नई दिल्ली में रहने वाले लोग कैब और खुद की गाड़ियों से आ जा सकेंगे. जो लोग जैसे कैटरिंग वाले, कचरा उठाने वाले लोगों की गाड़ियों को भी अनुमति होगी. जो भी नई दिल्ली में रहते हैं, उन्हें अपनी आईडी साथ रखनी होगी.
क्या G20 के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी?
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई स्थिति नहीं रहेगी, मेट्रो और बाकी ट्रांसपोर्ट चालू रहेगा, हालांकि कुछ पाबंदियां रहेंगी. साथ ही सभी दवाइयों की दुकाने, किराना, डेरी और फल-सब्जिवालों की दुकाने खुली रहेंगी.
एडवाइजरी में कहा गया है, "सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी."
क्या दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई यूनिक ट्रैफिक कंट्रोल तकनीक लागू की जा रही है?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवांस ट्राफिक कंट्रोल और तकनीक का इस्तेमाल करेगी ताकी ट्रैफिक का प्रबंधन किया जा सके. ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट मोबाइल एप और ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन कब तक लागू रहेंगी?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाई जा रही पाबंदियां 7 सितंबर की रात से लागू हो जाएंगी और 11 सितबंर तक लागू रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)