ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 की बैठक में बोले मोदी- '' कहीं आतंकवाद का स्रोत ना बन जाए अफगानिस्तान''

बैठक इटली द्वारा बुलाई गई थी जिसकी अध्यक्षता इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) की बिगड़ती स्थिति को लेकर जी20 (G20) के नेता मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस बैठक में अफगानिस्तान को फंड देने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

बैठक इटली द्वारा बुलाई गई थी, जिसके पास फिलहाल G20 की प्रेसीडेंसी है. बैठक की अध्यक्षता इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस बैठक में शिरकत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में भारत ने अफगानिस्तान में युवाओं और महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान दिया है. उन्होंने याद किया कि भारत द्वारा अफगानिस्तान में 500 से अधिक विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया है.

चर्चा के बाद मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने "अफगान नागरिकों को तत्काल, निर्बाध मानवीय सहायता" का आह्वान किया है".

''अफगानिस्तान नहीं बने आतंकवाद का स्त्रोत'' 

प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समर्थन भी व्यक्त किया है.

मोदी चिंता व्यक्त करते हुए यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि अफगानिस्तान क्षेत्रीय या वैश्विक स्तर पर कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत नहीं बनना चाहिए. उन्होंने इस क्षेत्र में कट्टरपंथ, आतंकवाद और नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी की सांठगांठ के खिलाफ संयुक्त लड़ाई को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उधर, यूरोपियन यूनियन ने अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों की आपातकालीन सहायता करने के लिए 700 मिलियन पाउंड्स की घोषणा की है. अफगानिस्तान में बुनियादी सेवाओं को ढहने और खाने के संकट को होने से रोके के लिए यूरोपीय संघ पहले ही 300 मिलियन पॉन्ड की मदद का ऐलान कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से क्या कहा गया?

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अफगानिस्तान मेक-ऑर-ब्रेक के मोर्चे पर खड़ा हो गया था.

अंतर्राष्ट्रीय कानून और सिद्धांतों का सम्मान करते हुए हमें अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के तरीके खोजने होंगे ताकि अर्थव्यवस्था ढह न जाए. अगर हम इस तूफान से निपटने के लिए अफगानों की मदद नहीं करते हैं और जल्द ही ऐसा करते हैं, तो न केवल उन्हें बल्कि पूरी दुनिया को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
- एंटोनियो गुटेरेस

आगे उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड और अन्य उपकरणों के माध्यम से नकदी को अर्थव्यवस्था में इंजेक्ट किया जा सकता है. "मैं विशेष रूप से तालिबान द्वारा अफगान महिलाओं और लड़कियों से किए गए वादों को पूरा नहीं करते देखकर चिंतित हूं".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×