हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में सालाना फेस्ट के दौरान लड़कियों से हुई छेड़खानी की घटना पर जहां छात्रों में भारी आक्रोश है, वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. सोमवार को दिल्ली में इस घटना के विरोध में छात्रों का 'हल्ला बोल' प्रोटेस्ट हो रहा है. इस दौरान गार्गी कॉलेज के मेन गेट पर प्रदर्शन हो रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले को आज राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाएंगे. इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.
घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार को गार्गी कॉलेज पहुंची है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने घटना पर ट्वीट किया, "ये देश की राजधानी दिल्ली का गार्गी कॉलेज. यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी अभद्रता अश्लीलता की घटनायें सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. दिल्ली पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही. अमित शाह जी क्या यही है आपका बेटी बचाओ अभियान?
संजय सिंह इस मामले को आज राज्यसभा में उठाएंगे. उन्होंने इसके लिए एक नोटिस दिया है
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
गार्गी कॉलेज के वार्षिक उत्सव में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू की एक टीम आज कॉलेज का दौरा करेगी और घटना की पड़ताल करेगी.
इस मामले में कार्यवाहक प्रिंसिपल ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत मिलने की बात से इंकार किया था. जबकि दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने मामले की जांच की बात कही है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
क्या है मामला?
दिल्ली के गार्गी कॉलेज की लड़कियों ने आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार (6 फरवरी) को उनके सालाना कॉलेज फेस्ट के दौरान कैंपस में जबरदस्ती बाहरी लोग घुस आए और उनके साथ छेड़खानी की. जबकि वहां खड़े सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले सबकुछ देखते रहे और कुछ नहीं किया. चश्मदीदों और छात्राओं और शिक्षकों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुवार की शाम कॉलेज के फेस्ट के दौरान कई लोग कॉलेज के गेट के पास इकट्ठा होते हैं और जबरन अंदर घुस जाते हैं. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज कैंपस में घुसने वाले हुड़दंगियों में से कई नशे में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)