टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कश्मीर अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक को अपना बोरिया बिस्तर बांधकर बॉर्डर पार पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. गंभीर ने मीरवाइज को ये सलाह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार जीत दर्ज करा खिताब अपने नाम करने वाले पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर दी है.
रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके बाद कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की जीत को लेकर जश्न मनाने की खबरें भी आईं.
गंभीर ने सोशल साइट ट्वीटर पर कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज को सलाह देते हुए लिखा, ‘मीरवाइज को एक सलाह, तुम बॉर्डर पार क्यों नहीं चले जाते? वहां तुम्हें अच्छे पटाखे भी मिलेंगे (चाइनीज) और ईद का जश्न भी मना पाओगे. मैं पैकिंग करने में तुम्हारी मदद कर सकता हूं.’
अलगाववादी नेता ने पाकिस्तान को दी जीत की बधाई
इससे पहले कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक ने ट्वीट में लिखा था, ‘चारों तरफ पटाखे फोड़े जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ईद जल्दी आ गई. आज का दिन बेहतरीन टीम के नाम रहा. पाकिस्तान टीम को जीत की बधाई.’
पहले भी की थी पाकिस्तान की टीम की तारीफ
मीरवाइज कुछ दिन पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मनाते नजर आए थे. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में पहुंची थी.
इस मौके पर हुर्रियत फोरम के चेयरमैन मीरवाइज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नमाज पूरी करते हुए हमें पटाखे फूटने की आवाज आ रही थी, बहुत अच्छा खेले पाकिस्तान. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.’
मीरवाइज के इस ट्वीट को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. राजनीति के साथ-साथ फिल्म जगत की हस्तियों और ट्वीटर यूजर्स ने भी इसकी आलोचना की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)