टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर वंचित वर्ग के 600 से ज्यादा बच्चों के दिल के ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं. ये ऑपरेशन भारत में सत्यसाईं संजीवनी अस्पताल में किए जाएंगे, जिसने हाल ही में 2012 से लेकर अब तक 10,000 मुफ्त ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड बनाया था.
सुनील गावस्कर ‘हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन’ के साथ जुड़े हुए हैं. यही संगठन जरूरमंद बच्चों का ऑपरेशन कराने में मदद कर रहा है.
संजीवनी अस्पताल में 400 ऑपरेशन के लिए हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन ने पैसा मुहिया कराया था. इनमें से 34 ऑपरेशन के लिए खास तौर पर गावस्कर ने पैसा दिया था.
गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत में बच्चों के दिल के मुफ्त ऑपरेशन में सहयोग करने के लिए अमेरिका के कई शहरों का दौरा एक शानदार आगाज रहा. कई शहरों में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए मैं आभारी हूं.’’
क्या है 'हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन'
हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है. ये एनजीओ बच्चों में दिल की समस्या का फ्री इलाज कराने के लिए समर्पित है. ऐसे बच्चों की कार्डिएक सर्जरी के लिए संगठन फंड मुहिया कराता है.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन के चेयर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल हैं. एनजीओ की वेबसाइट के अनुसार, गावस्कर अब तक 34 बच्चों की निजी तौर पर सर्जरी कराने में मदद कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)