ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनरल बिपिन रावत के बाद कौन हो सकता है अगला CDS, क्या है पूरा प्रोसेस?

CDS बिपिन रावत के बाद अब नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को लेकर चर्चा शुरू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन के बाद अब नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि जनरल बिपिन रावत के बाद इस अहम जिम्मेदारी को कौन संभालेगा. इसके लिए फिलहाल कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्योंकि सीडीएस का पद देश की तीनों सेनाओं के लिए काफी अहम है, ऐसे में सरकार चाहेगी कि इस पर किसी अनुभवी अधिकारी को ही बिठाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं के कामकाज देखने के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) के सेक्रेट्री भी होते हैं.

पद खाली होने पर क्या स्थिति?

देश की तीनों सेनाओं में अगर ऐसी स्थिति आती है कि उनके चीफ की जगह खाली हो तो सबसे अनुभवी और दूसरे नंबर के अधिकारी को उनकी जगह मिलती है. यानी अगर किसी कारण से आर्मी चीफ का पद खाली हो गया तो उनके बाद जो अधिकारी होंगे, वो तब तक नए आर्मी चीफ का पद संभालेंगे, जब तक सरकार नए चीफ की नियुक्ति नहीं करती. लेकिन बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को लेकर ये तरीका नहीं अपनाया जाता है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कोई डिप्टी नहीं होता है. यानी उनके बाद ऐसा कोई अधिकारी नहीं है जो सीधे इस पर कुछ समय तक के लिए नियुक्त किया जाए. ये सरकार के हाथ में है कि वो किस अधिकारी को सीडीएस के पद पर बिठाती है. इसके लिए सरकार कई तरह के मूल्यांकन कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस पर आखिरी फैसला सुरक्षा मामलों को देखने वाली कैबिनेट कमेटी ही लेगी.

कौन हो सकता है अगला CDS?

अब सवाल ये है कि इस स्थिति में कौन अगला सीडीएस हो सकता है जो जनरल बिपिन रावत की जगह लेगा. इसके लिए सेना में उच्च पदों के बारे में समझते हैं. जो भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होता है वो चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष होता है. जिसमें तीनों सेना प्रमुख आते हैं.

लेकिन जब सीडीएस का पद नहीं था तो इसका अध्यक्ष तीनों सेनाओं के चीफ में से सबसे सीनियर अधिकारी होता था. अब जनरल बिपिन रावत के बाद सबसे सीनियर अधिकारी मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे हैं. इसीलिए नरवणे सीडीएस की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि यहां एक और पद का जिक्र कर लेते हैं, जो फिलहाल सीडीएस का पद संभाल सकते हैं. एक थ्री स्टार रैंक का अधिकारी इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) को हेड करता है. इस अधिकारी को भी किसी वॉइस चीफ की तरह अधिकार दिए जाते हैं. कुछ लोग इस पद पर बैठे अधिकारी को वॉइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की तरह भी मानते हैं. लेकिन इस पर कुछ साफ नहीं है. फिलहाल इस पद पर एयर मार्शल बीआर कृष्णा हैं.

फिलहाल सरकार और सुरक्षा कैबिनेट कमेटी ये तय करेगी कि अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ किसे बनाया जाए. बताया जा रहा है कि, मौजूदा आर्मी चीफ नरवणे को सरकार ये मौका दे सकती है. ये भी मुमकिन है कि सरकार फिलहाल इस पद पर अस्थायी नियुक्ति करे और कुछ महीने बाद नए सीडीएस का ऐलान किया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×