ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख के पास चीनी सैन्य अभ्यास पर रखे हुए हैं नजर: जनरल नरवणे

जनरल नरवणे ने कहा- एलएसी के पास हमारे बल मौजूद हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना लद्दाख क्षेत्र के पास जारी सैन्य अभ्यास समेत चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और पैंगोंग झील इलाकों से बलों की वापसी शुरू होने के बाद से किसी भी पक्ष ने कोई उल्लंघन नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनरल नरवणे ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष दूसरे क्षेत्रों में भी मसलों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बलों की वापसी की प्रक्रिया अब तक सौहार्दपूर्ण रही है, लेकिन भारतीय बल पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हर तरह के हालात से निपटने के लिए नजर रखे हुए हैं.

चीनी सेना के सैन्य अभ्यासों के बारे में पूछे जाने पर जनरल नरवणे ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमने प्रशिक्षण क्षेत्रों में गतिविधियां देखी हैं. यह वार्षिक अभ्यास है. वे प्रशिक्षण के लिए आए हैं. हम भी प्रशिक्षण क्षेत्रों में जाते हैं. हम उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं. एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के पास हमारे बल मौजूद हैं और वे हर प्रकार की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.’’

थलसेना प्रमुख ने कहा कि सेना कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×