ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीके सिंह ने की ‘तख्तापलट’ मामले में पीएम मोदी से जांच की मांग

वीके सिंह ने कहा देशद्रोह होता है तख्तापलट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने साल 2012 में कथित सैन्य तख्तापलट वाले मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘हाई लेवल इनवेस्टिगेशन’ की मांग की है. जनरल वीके सिंह ने पीएम मोदी को उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है. ये बात जनरल वीके सिंह ने खुद मीडिया से बात करते हुए कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशद्रोह है तख्तापलट: वीके सिंह

जनरल वीके सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में तख्तापलट को देशद्रोह बताया है. साथ ही इस खबर को छापने वालों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए, इस मामले से जुड़े लोगों के पर्दाफाश करने की मांग भी की है.

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि यह देशद्रोह है और एक उच्चस्तरीय जांच से ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने की जरूरत है.’’

आपको बता दें कि साल 2012 में यूपीए-2 की सरकार के दौरान, मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक भारतीय सेना जनरल वीके सिंह की अगुआई में दिल्ली की तरफ तख्तापलट के लिए बढ़ रही थी. जनरल वीके सिंह उस समय आर्मी के अध्यक्ष थे. अब उनके मुताबिक तख्तापलट वाली खबर यूपीए-2 के ही कुछ मंत्रियों ने प्लांट करवाई थी. इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है.

जनरल वीके सिंह ने तब क्या कहा था?

साल 2012 में जब तख्तापलट वाली खबर मीडिया में आई थी, उस वक्त जनरल वीके सिंह ने कहा था कि सेना ऐसा कुछ करने के बारे में सोच भी नहीं सकती है. वीके सिंह के मुताबिक, यूपीए-2 सरकार में रक्षा मंत्री रहे ए.के. एंटनी ने तख्तापलट की खबर को लेकर कहा था कि, ‘ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.’

वीके सिंह ने साल 2013 में भी गृह मंत्रालय को उस खबर के पब्लिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पत्र लिखा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×